अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

नशे के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई, रजबंधा मैदान में बलवा, आधी रात चाकू-तलवार से लैस युवकों का हमला, 3 की हालत गंभीर

अनादि न्यूज़ रायपुर ।  नशे के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई, रजबंधा मैदान में बलवा, आधी रात चाकू-तलवार से लैस युवकों का हमला, 3 की हालत गंभीर

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है बदमाशों ने किस तरह मारपीट के बाद बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। मोपेड को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। 20 मिनट उपद्रव मचाया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। - Dainik Bhaskar
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है बदमाशों ने किस तरह मारपीट के बाद बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। मोपेड को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। 20 मिनट उपद्रव मचाया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।

मौदहापारा थाने से थोड़ी रजबंधा मैदान में मंगलवार रात लगभग 12 बजे नशे के धंधे में वर्चस्व के लिए बदमाशों के दो गुट भिड़ गए। तलवार, चाकू, डंडे से लैस आधा दर्जन युवकों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। मैदान के पास भिड़े बदमाश गुट के युवकों ने घर घुसकर तलवार और चाकू से हमला किया। यहां तक कि सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।

बदमाश गैंग के संघर्ष में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के दो-तीन लोगों को भी गहरी चोट आई है। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के युवकों ने इतना उत्पात मचाया कि आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के पहुंचने के पहले आरोपी भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नाबालिगों समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

कमजोर पड़ा तो अपने साथियों को बुलाकर घर में घुसकर किया हमला

नशे के कारोबार में पहले पकड़ा जा चुका फिरोज खान अपने रिश्तेदार जुनैद के साथ घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान वहीं पड़ोस में रहने वाला शाहरुख अपने दोस्तों के साथ गुजरा। शाहरुख दूसरे गैंग का सदस्य है, जो उसी इलाके में नशे का अवैध धंधा करता है। इस वजह से फिरोज और शाहरुख के गैंग के बीच हमेशा टसल रहती है। उसी खुन्नस के चलते शाहरुख ने फिरोज को देखकर कहा कि देखकर क्यों दुआ सलाम नहीं करते हो। घूर का क्यों देख रहे हो? बस इसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया।

See also  14 साल की किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर वसूले 5 हजार रुपये, अब दे रहा अपहरण कराने की धमकी

घर के सामने फिरोज भारी पड़ने लगा था। ये देखकर शाहरुख अचानक अपने घर की ओर भागा और कुछ ही मिनटों में 9-10 सा​थियों को लेकर आया। किसी के हाथ में चाकू तो किसी के हाथ में तलवार और डंडे थे। सभी भीड़ लगाकर फिरोज के घर के सामने खड़े होकर हुड़दंग करने लगे। खतरा देखकर फिरोज और उसका परिवार घर के भीतर छिप गया था। भीड़ देखकर कोई घर से नहीं निकल रहा था। कुछ देर उन्हें ललकाने के बाद शाहरुख और उसके साथी जबरदस्ती घर के भीतर घुस गए।

उन्होंने फिरोज उसके बेटे आसिफ के साथ-साथ जुनैद व फिरोज की पत्नी सुल्ताना पर तलवार से हमला किया। उन्हें जख्मी करने के बाद वे बाहर आए और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। उसके बाद भी आरोपी काफी देर तक तलवार लेकर वहां घूमते हुए धमकाते रहे। इस दौरान जो भी बीच बचाव करने आ रहा था वे उसके साथ मारपीट कर रहे थे। हंगामा देखकर जब आसपास वाले इकट्ठा हुए तब आरोपी वहां से भाग गए।

दोनों पक्ष के सदस्य कैद है जेल में

पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है। उस दौरान भी तलवार से एक दूसरे पर हमला करने के साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। एक युवती को भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। उसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। उस वारदात के कुछ ​आरोपी अभी भी जेल में बंद है। दोनों पक्षों की रंजिश लगातार बढ़ती जा रही है।

इधर, डबल मर्डर : सौतेली मां और भाई की तलवार मारकर हत्या

राजधानी के सरोरा इलाके में मंगलवार रात 11 बजे सौतेले बेटे ने मां और भाई की तलवार मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने तलवार से कई बार हमला किया। बीच बचाव करने आई नाबालिग बहन की जान लेने की कोशिश की। अपनी आंखों के सामने पत्नी और बेटे का खून होता देखकर बदहवास पिता जान बचाकर वहां से भागा। दोनों का कत्ल करने के बाद उसने अपने इलाके के पूर्व पार्षद को फोन किया और कहा- मैंने अपनी मां और भाई को मार दिया है। उसके बाद वह पुलिस के पहुंचने तक दोनों लाशों के पास ही बैठा रहा।

See also  रायपुर - दो घंटे में धरसींवा क्षेत्र में लापरवाही के कारण दो हादसे, नाबालिग समेत दो लोगों की मौत...

पूर्व पार्षद ने उरला पुलिस को सूचना दी। उरला पुलिस ने बताया ​कि सरोरा में रघुनाथ साहू परिवार के साथ रहता है। उसकी पहली पत्नी उसे 18 साल पहले छोड़कर चली गई है। उससे एक बेटा राजकुमार (25) है। रघुनाथ ने अभनपुर की मेमीन साहू (45) से दूसरी शादी की है। ​दोनों के दो बच्चे रोहन (16)और हेमा(14)है। राजकुमार फैक्ट्री में काम करता था। वह पिछले 8 माह से काम पर नहीं जा रहा है।

इस दौरान वह नशे का भी आदी हो गया। इस बात को लेकर कई बार मेमीन उसे मना करती और काम पर जाने को कहती थी। मंगलवार रात मेमीन ने फिर राजकुमार को ड्यूटी पर जाने को कहा। इस बात पर राजकुमार नाराज हो गया। इस दौरान उसका सौतेली मां और बेटे के साथ जमकर विवाद हो गया। राजकुमार अपने कमरे में गया और तलवार लेकर आया। फिर अपनी मां मेमीन और रोहन पर हमला कर दिया।

उसकी छोटी बहन हेमा भी बीचबचाव करने आई। दोनों पर उसने हमला कर दिया। मेमीन और रोहन ने वहीं दम तोड़ दिया। हेमा तड़पती रही। घर पर मौजूद रघुनाथ बेटे को मारपीट करता देखकर दीवार फांदकर वहां से भाग निकला। घर पर खून फैला हुआ था। राजकुमार का कपड़ा खून से रंगा हुआ था। उसने वार्ड के पूर्व पार्षद को फोन किया।

उन्होंने घटना की जानकारी दी। उसने कहा कि मां और भाई की हत्या कर दी है। पूर्व पार्षद हड़बड़ा गए। उन्होंने तुरंत उरला टीआई को फोन किया और घटना की सूचना दी। पुलिस जब घर पहुंची राजकुमार शव के पास बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हेमा को तुरंत निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस को देखकर रघुनाथ घर आया। मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हो गए।

See also  खेत में मिला हाथी का शव, मौत की वजह अज्ञात

आए दिन होता था विवाद

आसपास वालों ने बताया कि रघुनाथ के घर पर आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता था। मां- बेटे की बनती भी नहीं थी। राजकुमार भी नशा का आदी थी। वह नौकरी छोड़कर दिनभर घूमता रहता था। मंगलवार रात घर पर जमकर विवाद हुआ।