अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

टू-व्हीलर/फोर -व्हीलर

नवंबर में इन 3 कारों को लोगों ने ताबड़तोड़ खरीदा

भारत में अक्टूबर से नवंबर महीना एक त्योहारी सीजन के रूम में बनाया जाता है। जिससे लोग वाहन खरीदने के लिए खुलकर सामने आते हैं। यही वजह रही कि पिछले महीने वाहनों की ताबड़तोड़ बिक्री हुई। यदि आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 कारों के बारे में बता रहे हैं। इन कारों में दो मारुति सुजुकी और एक टाटा माटर्स की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है।

मारुति सुजुकी बलेनो

इस लिस्ट में पहले पायदार पर मारुति सुजुकी बलेनो है। नवंबर 2022 में इस कार के कुल 20,945 यूनिट्स बिके हैं, जबकि नवंबर 2021 में इसकी 9,931 कारें ही बिकी थीं। इन दोनों सालों में कार के बिक्री आंकड़ो की तुलना करें इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 111% की बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि मारुति बलेनो की कीमत 7.45 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.07 लाख रुपये तक जाती है। बलेनो 9 वैरिएंट में आती है। पेट्रोल में बलेनो के टॉप मॉडल की कीमत करीब 11.07 लाख रुपये ऑन रोड है। सीएनजी में बलेनो बेस मॉडल की कीमत 9.48 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा नेक्सन

नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में टाटा नेक्सन दूसरे नंबर पर है। नवंबर 2022 में नेक्सन की कुल 15,871 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी भी है। इसके नवंबर 2021 में 9,831 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

जिससे पिछले महीने में इसमें 61.44% की जबरदस्त बिक्री देखने को मिली है। इस कार की कीमत 8.80 लाख रुपये से शुरू होती है और करीब 16.77 लाख रुपये ऑन रोड तक जाती है। नेक्सन के मार्केट में 66 वैरिएंट मौजूद हैं।

See also  टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी भारत में हुई लाॅन्च, मिलेगी 31 किमी की माइलेज, जानें कितनी है कीमत

मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो नवंबर 2022 में तीसरे स्थान पर रही। हाल ही में कंपनी ने इसका सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च किया है। इस लोकप्रिय हैचबैक की नवंबर 2021 में कुल 13,812 यूनिट्स के मुकाबले नवंबर 2022 में 15,663 यूनिट्स खरीदी गईं, जिससे इसमें सालाना आधार पर 13% वृद्धि देखने को मिली। पिछले महीने इसकी 21,260 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बता दें कि मारुति ऑल्टो की कीमत 3.92 लाख रुपये से शुरू होती है और करीब 5.76 लाख रुपये ऑन रोड तक जाती है। ऑल्टो कुल 5 वैरिएंट में मिलती है।