अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरागुड़ा स्थित नागेश्वर शिव मंदिर के पास इंद्रावती नदी में एक युवती का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।
पुलिस ने बताया कि सुबह कुछ लोग माता मंदिर के आगे स्थित नागेश्वर शिव मंदिर पूजा करने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान इंद्रावती नदी में एक युवती का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। शव मिलने की जानकारी लगते ही लोगों का जमावाड़ा लग गया। गोताखोर व पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला, जहाँ शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने युवती के शव की जानकारी सभी थाना क्षेत्र में जानकारी दे दी है।
मृतिका के बारे में अबतक कोई भी जानकारी नही मिली है, इसके अलावा युवती की उम्र 25 से 28 के बीच बताई जा रही है।