अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

नगर निगम की टीम ने युवक को पीटा, अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल

बिलासपुर। बिलासपुर में फुटपाथ पर गरीबों द्वारा लगाई गई दुकानों पर नगर निगम का सितम जारी है। इस कार्रवाई में नगर निगम के अतिक्रमण अमले की गुंडागर्दी सरेराह देखी गई, जिसकी आलोचन शहर में जोरों पर है। जानकारी के अनुसार- फुटपाथ पर लगे दुकान का सामान जब्त करने का विरोध करने पर नगर निगम की टीम ने युवक को पीटा। अब निगम अमला कार्रवाई की आड़ में मारपीट और गाली-गलौच पर उतारू हो गया है, जिसकी आलोचना हो रही है।

निगम अमला ने शहर के सेफर स्कूल, सिविल कोर्ट के सामने, नेहरू चौक, रिव्यू व्यू रोड़, सदर बाजार, गोलबाजार, सिटी कोतवाली थाने के सामने, मुख्य डाकघर के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 8 ठेले जब्त किए, साथ ही फुटपाथ में लगे सब्जी, कपड़ा, चश्मा जैसी 15 दुकानों को हटाने और जब्ती की कार्रवाई की गई।

See also  पाइप फैक्ट्री में भीषण आगजनी की घटना