अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में बीजेपी को प्रचंड विजय मिलेगी : सीएम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। CM साय ने दावा करते हुए कहा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में बीजेपी को प्रचंड विजय मिलेगी। प्रदेश के नगरीय निकायों के देवतुल्य मतदाताओं से निवेदन है कि अपने-अपने शहरों के विकास के लिए मतदान अवश्य करें। रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। मेयर के लिए 16 और 70 वार्ड पार्षद के लिए 306 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सुबह 10 बजे तक 10.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी मतदान किया। सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह ने मतदान दल के कर्मचारियों को नींबू-पानी पिलाकर और गुलाब के फूल देकर वोटिंग सेंटर्स भेजा था। रायपुर में 104 सेक्टर ऑफिसर और जिले भर में 136 सेक्टर ऑफिसर हैं।

 

See also  तीसरे शख्स की एंट्री से खफा था,गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला