अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,सुकमा । सिलगेर इलाके में नक्सलियों ने जवानों के ट्रक पर आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों के इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं कई सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सिलगेर इलाके में जवान सर्चिंग पर निकले थे।
इसी दौरान नक्सलियों ने उनके ट्रक पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। नक्सलियों के इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। जबकि कई जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के अस्पताल लाया जा रहा है। इधर, नक्सली हमले की सूचना पर अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। इलाके में अब सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
बता दें कि आज ही जवानों ने सुकमा जिले में ही नक्सलियों के पास से नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं। सर्चिंग टीम ने मौके से 50, 100, 200, 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल बरामद किए हैं। दरअसल, नक्सलियों द्वारा नकली नोट छापने और उसे खपाने की जानकारी मिली थी। सुरक्षा बल ने घटनास्थल की सघन सर्चिंग की तो जवानों को अलग-अलग जगहों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नकली नोट बनाने की मशीन, कलर प्रिंटर मशीन, इंवर्टर मशीन, कलर इंक के साथ 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल मिले हैं। जवानों ने इसके अलावा बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन पोच, नक्सली काली वर्दी कपड़ा और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।