अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

नकली नर्स बनकर लोगों से लूटा 12 लाख रूपए

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  नौकरी दिलाने की फ़िराक में मेकाहारा अस्पताल की स्टाफ ने नकली नर्स  बनकर करीब आधा दर्जन लोगों को झांसा देकर करीब  12 लाख रूपए लूट लिए। आरोपी लड़की ने उन्हें नकली नियुक्ति पत्र भी दिया। धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब युवा अपना नियुक्ति पत्र लेकर ऑफिस ज्वाइन करने पहुंचे और बाद में उन्हें पता चला की यह नकली नियुक्ति पत्र है।

पुलिस ने मामले में मेकाहारा की ट्रेनी नर्स कुसुम यादव और उसके साथी हरीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पंडरी पुलिस ने आरोपी हरीश पटेल पिता गाजमंड पटेल 22 साल निवासी सारंगढ़ जिला सारंगढ़ हाल पता श्रद्धा विहार संतोषी नगर रायपुर एवं कुसुम यादव पिता कांताप्रसाद यादव 25 साल निवासी ग्राम सांकरा महासमुंद को जेल भेज दिया गया है। टीआई कमलेश देवांगन ने बताया को कुसुम यादव हवाला का पैसा हरीश के अकाउंट में ट्रांसफर करवाती थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, 2 मोबाइल फ़ोन और नकली नियुक्ति पत्र जब्त किये हैं। इनके खिलाफ पंडरी ठाणे में धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवी का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ में किसानों का इंतजार खत्म पूरे प्रदेश में होगी धान खरीदी...