अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

नई बुलेट पर लिखाया था ‘आई त लिखाई’, पुलिस ने रोका तो बताया वजह

भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी चौराहे के समीप सोमवार को संदिग्ध वाहनों की छानबीन के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया। वाहन चेंकिग के दौरान नई बुलेट पर सवार युवक को धड़धड़ाते जाते देख थाना प्रभारी की निगाह उसके नम्बर प्लेट पर गई तो चौक गये। नम्बर प्लेट पर नम्बर की जगह ‘आई त लिखाई’ लिखा देख उन्होंने बुलेट सवार युवक को रोक लिया।

पूछने पर युवक ने बताया कि वाहन के नम्बर के लिए आवेदन किया है लेकिन आरटीओ से वाहन पंजीकरण नम्बर नही मिला है। इस लिए ‘आई त लिखाई’ लिखकर चल रहा था। नम्बर मिलते ही वाहन पर लिखवा देंगे। थाना प्रभारी ने वाहन को पकड़ थाने भेजते हुए कहा कि ‘ वाहन का नंबर लिखाई, तब गाड़ी थाने से जाई’। इसके बाद युवक अपनी नई बुलेट छोड़ने के लिए पुलिस से मनुहार करता रह गया। थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन का नम्बर मिलने पर ही छोड़ा जायेगा। इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया में भी लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया देते रहे।