धीरेंद्र शास्त्री के भाई का अब फायरिंग करते वीडियो पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का करारा तंज Tweet
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: चमत्कारिक दावों के जरिए बड़ी बहस में घिरे मध्य प्रदेश छतरपुर के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की अब उनके भाई की वजह से किरकिरी हो रही हैं। छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक और वीडियो वायरल हो गया। इसमें पंडितजी का भाई शालिग्राम कट्टे से फायर करता नजर आ रहा है। इससे पहले तमंचा लहराते दबंगई करते वीडियो ने बवाल मचाया। उस पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। वही आचार्य प्रमोद कृष्णम भी इस बहस का हिस्सा बन गए है। उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ करारा तंज कसा।
छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के मामले में शुरू हुआ उनके छोटे भाई का एपिसोड बहस का नया मुद्दा बन गया है। शालिग्राम गर्ग का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शालिग्राम अपने कुछ साथियों के साथ शादी समारोह में घुसता नजर आ रहा है। हाथ में कट्टा थामे शालिग्राम को कुछ लोग रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे है, लेकिन वह दबंगई दिखाते हुए भीड़ के बीच हवाई फायर कर देता हैं। इससे पहले वायरल हुए वीडियो में तमंचा लहराते नजर आया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पहले वीडियो ने जब तूल पकड़ा और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं हुई, तो खुद पंडितजी को सफाई देना पड़ा। बागेश्वर धाम वाले ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल से उन्होंने अपने बयान का वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘जैसा जो करेगा, सो भरेगा’। इसी बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर एफआईआर होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सबका भविष्य बताने वाले ‘बाबा’ जी ख़ुद अपने भाई का ‘भविष्य’ नहीं जान पाए। किसी भूत-प्रेत ने भी ‘पहले’ नहीं बताया कि FIR दर्ज़ होने वाली है’। वहीं भीम आर्मी की संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शालिग्राम की गिरफ्तारी की मांग की है।