अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

धान उपार्जन खरीदी केंद्र कटौद में धान खरीदी का शुभारंभ

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, शिवरीनारायण। आज धान खरीदी केंद्र कटौद में ख़रीफ़ विपरण वर्ष 2024-25 का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य रूप से प्रतिनिधि मान संजीव बंजारे जी भाजपा मंडल अध्यक्ष ( शिवरीनारायण) राहुल थवाईत ( महामंत्री) अंकुर गोयल ( भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष शिवरीनारायण) ललित कश्यप राजकुमार साहू प्रदीप कश्यप शिव गोड़ ( भूतपूर्व सरपंच कटौद) एवं मान शंकरलाल साहू ( ब्रांच मैनेजर जेएसकेबी शिवरीनारायण) दिनेश कश्यप ( समिति प्रबंधक शिवरीनारायण) अजय कश्यप (केंद्र प्रभारी ) लक्ष्मी कश्यप ( कंप्यूटर आपरेटर ) एवं अन्य किसान भाई आदि सभी कि उपस्थिति में तेंदुआ के किसान भाई फिरोजदास जी के धान आवक के साथ इलेक्ट्रॉनिक काँटा मशीन में तौलकर धान ख़रीदी कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।

See also  राजनांदगांव में बीजेपी का परिवर्तन संकल्प महासभा अमित शाह मौजूद