अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

धमतरी – स्कूल जाती बच्चियों पर गिरा ईंट भट्टा, दो छात्राएं घायल…

धमतरी। मकान बनाने के लिए रखी ईंट की छल्ली अचानक गिरने से उसमें दो छात्रा दब गईं। आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों छात्राओं को ईंटों के ढ़ेर से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों बच्चियों का उपचार जारी है। दोनों बच्चियों को शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं। सोमवार को सुबह नगर पंचायत आमदी में सरस्वती शिशु मंदिर आमदी की दो छात्राएं घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं। स्कूल के रास्ते में निर्माणाधीन मकान के उपयोग के लिए रखी ईंट की छल्ली अचानक गिर गई। इस दौरान यहां से गुजर रहीं दोनों छात्राएं इसकी जद में आ गईं। दुर्घटना में पूनम पटेल और निधि साहू को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें आसपास के लोगों ने ईंटों के ढ़ेर से बाहर निकाला।

दोनों को संजीवनी एक्सप्रेस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाकर में भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों बच्चों के हाथ पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की टीम बच्चों के इलाज में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों बच्चियों की स्थित चिंताजनक बताई जा रही है।

दूसरी तरफ इस घटना को लेकर लोगों में एक बार फिर असुरक्षित तरीके से मोहल्लों में निर्मांण कार्य कराए जाने को लेकर चिंता पैदा हुई है। जिस जगह पर निर्मांण कार्य हो रहा था, वहां ईंट की छल्ली अव्यवस्थित और असुरक्षित तरीके से रखी गई थी। क्षेत्र में जगह-जगह इस तरह से असुरक्षित निर्मांण कार्य चल रहे हैं। फिलहाल घटना में बच्चियों के परिजनों की ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है।

See also  रायपुर में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन