अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

दो हाथियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ: छत्तीसगढ़ में अलग अलग इलाकों से हाथी के मौत की खबर सामने आ रही है। इस बार रायगढ़ जिले से हाथी के मौत का मामला सामने आया है। यहां के मुसबहरी डेम में एक हाथी के शावक की मौत हो गई। झुंड से भटक कर शावक पानी पीने पंहुचा था। इसी दौरान शावक दलदल में फंस गया था। पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। यह पूरा मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में पानीखेत का है। शावक की उम्र लगभग एक से डेढ़ साल की है। बताया जा रहा है कि शावक देर रात पानी पीने के लिए डेम की ओर आया था। इसी दौरान दलदल में फंस गया। सुबह ग्रामीणों ने जब हाथी के शावक को मृत देखा तो वन अमले को इसकी सूचना दी। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। शावक के शव का पंचनामा के बाद पीएम की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे कि जिले में पिछले दो दिनों में लगातार दो हाथियों की मौत हो चुकी है। कल भी करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हुई थी।

See also  तांत्रिक के कहने पर व्यक्ति ने खाया ज़िंदा चूजा, मौत