अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

दो लोगों को बचाने के चक्कर में नदी में डूबने से युवक की मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम अंबिकापुर । रामानुजगंज (नईदुनिया न्यूज)। नगर से लगे पलटन घाट में नहाने के दौरान डूब रहे दो लोगों को बचाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब एक बालक नदी में डूबने लगा। उसे बचाने एक युवक उतरा लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा। उसे देख बालक का चाचा भी पानी में कूदा। बालक सहित दो लोग तो किसी तरह सुरक्षित बच गए लेकिन बालक के चाचा की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक चार निवासी उमेश कश्यप 30 वर्ष अपने भतीजे आनंद कश्यप पिता विजय कश्यप उम्र 10 वर्ष व मोहल्ले के युवक शिवमंगल शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 20 वर्ष के साथ बुधवार दोपहर अपनी वैन से पलटन घाट नहाने गया था। इसी दौरान अचानक उसका भतीजा आनंद कश्यप डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शिवमंगल पानी में उतरा लेकिन वह भी डूबने लगा। इसके बाद उमेश ने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उमेश दोनों को बचाने के चक्कर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मिलनसार स्वभाव के उमेश के अचानक मौत की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पलटन घाट पहुंच गए।

साहसी युवक डेविड ने बचाई आनंद की जान-

उमेश अपने भतीजे आनंद एवं शिवमंगल को बचाते-बचाते डूबने लगा। शिवमंगल किसी प्रकार से किनारे तक आ गया परंतु उमेश का भतीजा आनंद डूब रहा था। उसके द्वारा जोर से आवाज लगाने पर डेविड कुजुर 22 वर्ष ग्राम जमौती झारखंड जो वहां घूमने आया था, दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा एवं आनंद को बाहर निकाला। उसने पानी में डूब रहे उमेश को बचाने एक डंडा बढ़ाया परंतु उमेश डंडा नहीं पकड़ पाया और डूब गया।

एक घंटे बाद स्थानीय युवकों ने ढूंढा शव-

उमेश जिस स्थान पर डूबा था वहां लगभग 20 फीट पानी था। पानी गहरा होने के कारण कोई नदी में उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। इसी बीच स्थानीय युवक मिनहाज खान शव को ढूंढने के लिए नदी में उतरा। इसके बाद भारत, जसवंत, रवि एवं कृष्णा रवि भी ढूंढने के लिए पानी में उतरे। एक घंटे की मेहनत के बाद उमेश का शव मिल सका। घटना की जानकारी के बाद नगर सेना से गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इसके पूर्व स्थानीय युवकों ने शव को निकाल लिया था।

See also  Korba: नाली के रास्ते पहुंचा 9 फ़ीट का अजगर, लोगों में अफरा-तफरी

Related posts: