अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

स्वास्थ्य

दो दिन की गिरावट के बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 10,649 नए केस

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अभी देश के अंदर से पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज यानी बुधवार को जो आकंड़े सामने आए है वो चिंता जनक है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुद्धवार (24 अगस्त) को जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 10,677 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से घर चल गए।

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, देश के अंदर कोरोना वायरस के सक्रिय मामले की संख्या 96,442 है। वहीं, अब तक कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,37,44,301 है। देश के अंदर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,68,195 है। कोरोना वायरस महामारी ने अब तक कई लोगों की जान ली है। आंकड़ों के मुताबिक, देश के अंदर कोरोना वायरस मामलों में मरने वालों की संख्या 5,27,452 है। वहीं, दूसरी और देश में कोविड वैक्सीन की 2,10,58,83,682 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।