अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अभनपुर : पुलिस ने चंडी मोड़ के पास 2 किलो गंजे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है । मुखबिर की सूचना पर अभनपुर पुलिस ने कार क्रामंक सीजी 04 पीजी 5916 से आ रहे आरोपी सारखी मोड़ निवासी नंदू साहू, ऊपरपारा निवासी पुष्पराज साहू उर्फ़ पपू व ग्राम संकरी निवासी मनीष साहू को रोककर तलाशी ली तोह कार में 2 किलो गांजा बरामद किया गया । आरोपियों को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है ।