1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष के शुरू होने के साथ ही कई नियमों में बदलाव किया गया है। वहीं कई बैंकों ने भी अपनी सुविधाओं और सर्विस चार्ज बदल दिए हैं। किसी बैंक जहां कुछ खातों को खोला बंद कर दिया, तो किसी ने ट्रांजेक्शन फीस बढ़ा दी है। देश के तीन बड़ी बैंकों पीएनबी, यस बैंक और एक्सिस बैंक ने अपनी बैंकिंग सेवाओं पर लागू फीस दरों को रिवाइज किया है। इसके साथ ही डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल, एटीएम कैश ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन लेनदेन, सेविंग अकाउंट बैलेंस चार्जेस समेत कई तरह की सेवाओं में बदलाव किया है।
बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने पॉजिटिव पे सिस्टम (पीपीएस) अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई भी ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर ऑनलाइन बैंकिग के जरिए 10 लाख रुपए या फिर उससे ऊपर के चेक जारी करता है तो उनके लिए पीपीएस कंफर्मेशन जरूरी होगा।
क्या है पीपीएस – 10 लाख या उससे उपर की चेक जारी करने से कम से कम 24 घंटे पहले इसकी जानकारी बैंक के साथ शेयर करनी होगी। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग या अपनी होम ब्रांच के माध्यम से जानकारी बैंक को दे सकते हैं। पीपीएस में ग्राहक को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक एल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट, बेनिफिशयरी का नाम का नाम देना होगा।
- अगर आप पीएनबी के खाताधारक हैं और आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं। लेकिन खाते में अपर्याप्त धन के कारण एटीएम नकद निकासी लेनदेन असफल होता है। तो बैंक ग्राहकों से 10 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क वसूलेगी।
- पीएनबी 1 मई से अपने कस्टमर्स से डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी करने के शुल्क और वार्षिक रखरखाव शुल्क लेने शुरू करने वाला है।
- पीओएस और डेबिट कार्ड से ईकॉमर्स लेनदेन पर फीस लागू होगी। पीएनबी के यह बदलाव 1 मई 2023 से प्रभावी होंगे।
- पीएनबी भी RTGS और NEFT चार्जेज में बढ़ोतरी की है।
यस बैंक
यस बैंक हाल की में पसर्नल बैंकिंग में कई बड़े बदलाव किए हैं। जिसमें सबसे अहम ये हैं कि बैंक ने बचत खाता की 5 श्रेणियों में नए अकाउंट खोलना बंद कर दिया है।
इस श्रेणी में इन खातों को खोलना बंद किया किया गया है।
- यस सेविंग सेलेक्ट
- सेविंग एडवांटेज
- यस रेसपेक्ट
- सेविंग पीआरओ
- सेविंग एक्सक्लूसिव
इसके साथ ही बैंक ने एटीएम डेबिट कार्ड चार्ज, मिसलेनियस सर्विस चार्ज, पासबुक से संबंधित चार्जेस, निशुल्क लेनदेन और बैंकिंग सेवाओं पर चार्जेस में बदलाव किया है। # नए चार्जेस 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी हैं। नए सर्विस चार्ज लागू होने के बाद ग्राहकों को सेवाओं में अधिक फीस चुकानी पड़ रही है। # यस बैंक जिन डेबिट कार्ड पर 149 रुपये फीस ले रहा था। अब 199 रुपये लगा करेंगे। जिन कार्डस पर 199 रुपये का शुल्क लग रहा था। उसे बढ़ाकर 249 रुपये किया गया है। # अकाउंट में बैलेंस राशि का रखरखाव न करने के लिए अधिकतम शुल्क 125 रुपये प्रतिमाह लागू होगा।