अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने शनिचरी बाजार चांटीडीह में अवैध शराब बेचते महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 16 पाव देसी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सरकंडा पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि चांटीडीह शनिचरी सब्जी मंडी में एक महिला अवैध शराब की बिक्री कर रही है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर उषा साहू(55) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह कर रही थी।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

कड़ाई करने पर उसने देसी शराब बेचना बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 16 पाव देसी शराब जब्त की है। आरोपित महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शहर के बार में देर रात तक शराब बिकने के कारण बार के बाहर और आसपास में मारपीट की घटनाएं होती है। मारपीट की शिकायत लेकर जाने वालों को पुलिस धमकाकर वापस भेज देती है। बीते दिनों सिविल लाइन क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। देर रात बार से निकले युवक ने बारकर्मी को ही चाकू मारकर घायल कर दिया था।

 

See also  बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश