अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मौदहापारा थाना इलाके में कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी जाफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत रजबंधा मैदान स्थित समवेत शिखर के पीछे बिजली ऑफिस पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है, जो आने जाने वाले लोगों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी को कट्टे के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जाफर अली निवासी बी.एस.यू.पी काॅलोनी पुरानी बस्ती का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा जाफर अली की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया। पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा व कारतूस को उत्तर प्रदेश से लाना बताया गया है। जिस पर आरोपी जाफर अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 201/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी जाफर अली पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य मामलों में भी जेल निरूद्ध रह चुका है।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, गुरूदयाल सिंह, आर. संदीप सिंह, संतोष सिन्हा, भूपेन्द्र मिश्रा, प्रदीप साहू तथा थाना मौदहापारा से प्र.आर. घनश्याम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं। गिरफ्तार आरोपी – जाफर अली पिता मुस्ताक अली उम्र 28 साल निवासी मौदहा, उत्तर प्रदेश हाल पता- म.नं. 17, बी.एस.यू.पी काॅलोनी वाॅलफोर्ट सिटी के पीछे थाना पुरानी बस्ती रायपुर।