अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश स्वास्थ्य

देशभर में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2259 नए मामले, 20 की हुई मौत

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 2259 नए केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं गुरुवार को 2364 कोरोना के नए केस मिले थे। जबकि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1829 केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15044 है।

एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर से 15 हज़ार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 2614 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,25,92,455 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी तक 524323 है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15 लाख 12 हजार 766 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है।