अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

दूध व्यापारी पर हमला, चाकू से किया वार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा।  निहारिका क्षेत्र में स्थित एक डेयरी में पहुंचे दूध व्यापारी से मामूली विवाद पर वहां के कर्मी ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद लोग उसे पकड़ने पहुंचे तो उसने छत पर चढ़कर पथराव किया। शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित रवि डेयरी में गोकुल नगर निवासी दूध व्यापारी विकास शर्मा पहुंचा था। जहां किसी बात को लेकर डेयरी के कर्मी प्रयागराज निवासी हिमांशु यादव से उसकी कहासुनी हो गई। मामूली विवाद होने पर हिमांशु ने वहां रखे चाकू से दूध व्यापारी शर्मा पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दूध व्यापारी वहां पहुंचे। इस दौरान हमला करने वाले हिमांशु को पकड़ने का प्रयास करने पर वह डेयरी के ऊपर छत पर चढ़ गया।

See also  नाबालिग से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी नहीं करवा रहा DNA टेस्ट