अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

दुकान के किराया को लेकर भिड़े कांग्रेसी, कोतवाली में ब्लाक अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम । बेमेतरा। छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले में कांग्रेस भवन के नीचे बनी दुकान के किराया को लेकर कांग्रेसी भिड़ गए। मामला इतना बिगड़ा कि कोतवाली बेमेतरा में ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकेश वर्मा पर किराएदार के लड़के आशीष तिवारी (युवा कांग्रेस का पदाधिकारी) ने धारधार हथियार से हमला कर दिया। जबकि इस दौरान थाने में एसडीओपी मनोज तिर्की भी मौजूद थे। वहीं खबर तत्काल हवा की तरह पूरे शहर में फैल गई, थाने में लोग धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे थे। पुलिस ने लोकेश वर्मा की रिपोर्ट पर आरोपित आशीष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

लंबे समय से नहीं दिया था किराया

मामले पर लोकेश वर्मा का कहना है कि कांग्रेस भवन की बिल्डिंग में दुकान चला रहे बेमेतरा निवासी पन्नालाल तिवारी ढाई साल से भाड़ा नहीं दे रहे थे। जब पहुंचे तो पन्नालाल कांग्रेसियों के द्वारा अवैधानिक रूप से किराए में बढ़ोतरी के मामले को लेकर भिड़ बहस करने लगे। जिससे हाथापाई भी हुई। पुलिस को जानकारी होंने पर घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों लोगों को समझाइश दी। साथ ही थाने में आकर चर्चाकर मामले को सुलझाने को कहा गया।

युवा कांग्रेस का पदाधिकारी थाने में लेकर पहुंचा धारदार हथियार

जिससे थाने में एसडीओपी मनोज तिर्की और कोतवाली प्रभारी अमर सिंह भारद्वाज के सामने पूरे मामले पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान पन्नालाल तिवारी का बड़ा लड़का आशीष तिवारी हासिया लेकर आया। थाना चेंबर में घुस कर अध्यक्ष लोकेश वर्मा के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। हालांकि बीच में पुलिस वालों के आने के चलते हुए कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

See also  शीतलहर में आयी कमी , तापमान बढ़ा

इस पूरे मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल का कहना है कि पन्नालाल तिवारी पांच वर्षों से दुकान का किराया नहीं पटाया जा रहा है। जब किराया लेने उनके पास गए, तो उन्होंने मना कर दिया। जिसके चलते वाद-विवाद की स्थिति बनी।