अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

दिवंगत शिक्षकों के आंदोलनरत परिजनों को मिला नोटिस, आंदोलन खत्म करने के निर्देश

रायपुर। जिला प्रशासन ने दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को पत्र लिखकर अपना आंदोलन खत्म करने को कहा है। ये परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर बीते ढाई महीनों से बूढ़ापारा धरना स्थल पर प्रदर्शनरत है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मंगलवार को एसडीएम के द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आंदोलन खत्म करने वरना कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि इलाके में कानून व्यवस्था की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। अब आंदोलन की अनुमति नहीं दी जा सकती।

See also  CG में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 11 दिसम्बर से होगी शुरुआत, जानिए शेड्यूल