अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर, वन मंत्री केदार कश्यप परिजनों से मिले

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर: वन मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को सुबह बीजापुर में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढाँढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्रकारजी के नृशंस हत्या की घटना से मन व्यथित है। भारी मन से उनके परिवार जनों से मिलकर ढांढस बंधाया और अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दुःखद क्षण में पूरा भाजपा परिवार मुकेश चंद्राकरजी के परिवार के साथ खड़ा है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे परे पत्रकार को श्रद्धांजलि देने मीडिया कर्मियों और आम लोगों का तांता लगा रहा।

See also  कोरोना टीकाकरण के लिए आज रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में शिविर का आयोजन