अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

दिल्ली शराब नीति: राष्ट्रीय राजधानी समेत 30 ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनीष सिसोदिया के घर कोई तलाशी नहीं

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापेमारी जारी है। ईडी ने दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। आरोपी समीर महेंद्रू के दिल्ली स्थित घर की तलाशी चल रही है। अन्य स्थानों के साथ-साथ गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में भी छापेमारी की जा रही है।

ईडी की कोई टीम अब तक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर या कार्यालय नहीं पहुंची है। बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में भी आरोपी हैं।

See also  बेंगलुरू केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट में 5000 करोड़ की लागत से बने टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी