दिल्ली शराब नीति घोटाला: ED ने दिल्ली-पंजाब में फिर की छापेमारी, CM केजरीवाल बोले- ‘गंदी राजनीति के लिए…’
ED Raid on Delhi Excise Policy case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली और पंजाब में करीब तीन दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को सुबह शुरू हुई इस छापेमारी की खबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है। आम आदामी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए है, एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”