अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

दिल्ली में राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में हिस्सा लेंगे बस्तर के 5 खिलाड़ी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जगदलपुर।  देश की राजधानी  दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शालेय कराते स्पर्धा में बस्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेने रवाना हो चुके हैं। 15 दिसंबर तक चलने वाली स्पर्धाओं में अंडर 17 वर्ग बालिका में जे. अभिन्याश्री, एजिन श्रेया सुना, अनुष्का उसेंडी, साक्षी सिंह चौहान व बालक वर्ग अंडर 17 में विवान मरावी हिस्सा लेंगे। इस पर विजयपाल, भगत सोनी, ममता पांडे, मार्कंडेय सिंह ने हर्ष जताया है। इससे आने वाले खेलों में खिलाडियों का प्रोत्साहन बढेगा , ताकि वे इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रतिस्पर्धा कर सके ।

See also  10 साल से भीख मांग रही है महिला, अकाउंट में पैसे देख बैंक वालों के छूटे पसीने