अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

दिल्ली.एनसीआर ! ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चरमरा रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मार्शल होंगे तैनात, निर्माणस्थल से पहले होगी बैरिकेडिंग

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चरमरा रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मार्शल तैनात होंगे। इसके अलावा निर्माणस्थल से 300 से 500 मीटर पहले बैरिकेडिंग कर वाहनों के लिए लेन निर्धारित की जाएंगी। ये निर्णय गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस की बैठक में लिए गए। डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई थीए जिसमें नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह तथा वर्क सर्किल नौ और दस के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में इस मार्ग पर लगने वाले जाम और उसके कारणों को लेकर मंथन हुआ और उसके बाद अहम निर्णय लिए गए। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि एक्सप्रेसवे पर जिन स्थानों पर काम चल रहा हैए वहां पर वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी। इसके लिए बोर्ड लगवाए जाएंगे। बोर्ड लगाने का काम अगले दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जहां पर अंडरपास का काम चल रहा हैए वहां पर 300 से 500 मीटर पहले से बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक लेन को कम किया जाएगा, जिससे कार्यस्थल एकदम वाहनों का दबाव न बढ़े।

उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनी पूरे कार्यस्थल पर अपने मार्शल तैनात करेगीए जो यातायात व्यवस्था को संभालने में ट्रैफिककर्मियों का सहयोग करेंगे। ट्रैफिककर्मी भी व्यवस्था संभालने के लिए तैनात रहेंगे। इसके अलावा निर्माणस्थल पर अतिरिक्त लाइटें भी संबंधित कंपनी लगवाएगी और रात्रि में काम को तेजी से कराया जाएगा ताकि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। गूगल मैप के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम से पूरे मार्ग की लगातार निगरानी की जाएगी और जाम लगने पर तत्काल अन्य यातायातकर्मियों को भी भेजा जाएगा।

See also  गर्लफ्रेंड से रात में मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने की धुनाई

तीन स्थानों पर ट्रक खराब होने से लगी कतार सेक्टर.62 यूटर्न पर सुबह एक ट्रक खराब हो जाने के कारण यातायात बाधित हो गया। ट्रैफिककर्मियों ने ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। सुबह के समय ही परी चौक पर ट्रक खराब होने से जाम लग गया। यहां ट्रैफिककर्मियों को भी स्थिति संभालने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। नोएडा में छलेरा अंडरपास के निकट दोपहर में डंपर के खराब हो जाने की वजह से जाम के हालात बने रहे।

नोएडा.ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर.152 में निर्माणाधीन अंडरपास के काम के कारण यहां पर गुरुवार को भी यातायात व्यवस्था चरमराई रही। इससे वाहनों की कतार लग गई। इसके अलावा सेक्टर.125 के सामने एफओबी पर किए जा रहे काम के कारण भी नोएडा से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन चालकों को असुविधा हुई। यातायातकर्मी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे थे जिससे स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हो सकी। एक्सप्रेसवे पर तीन जगह अंडरपास का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे की मरम्मत भी हो रही है। इन दोनों काम के कारण लोगों को लंबे जाम में फंसना पड़ रहा है। हालांकिए डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती काम होने वाले स्थल पर होती है ताकि जाम न लगे।