अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल बीके सक्सेना के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। एलजी सक्सेना पर दिल्ली विधानसभा में गंभीर आरोप लगाने के बाद जांच की मांग को लेकर विधानसभा में ही धरने पर बैठ गए हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सक्सेना ने 2016 में अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये के पुराने नोटों को बदलने के लिए दबाव डाला था, जब वह खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष थे। वहीं दिल्ली आप सूत्रों के अनुसार, विधायक एलजी के विरोध में दिल्ली विधानसभा में रात भर रुकेंगे और एलजी के खिलाफ जांच की मांग करेंगे।
इससे पहले विधानसभा में पाठक ने कथित घोटाले की जांच की भी मांग की थी। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग आयोग के घोटाले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने सीधे दिल्ली के एलजी के आरोप लगाए और चेतावनी दी कि अगर इस एक्शन नहीं होगा तो वे विरोध करेंगे।
बता दें कि इससे पूर्व दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवाद में उनका नाम घसीटे जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष नारजगी जताई थी। आप के ट्वीट में दिल्ली के एलजी का नाम आने के बाद उसे हटा लिया गया था। वहीं अब AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने विधानसभा में उप राज्यपाल वी के सक्सेना पर आरोप लगाए कि कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने 1400 करोड़ रुपये का घोटाला किया बाद में इस ब्लैक मनी को सफेद कर लिया। मामले में वी के सक्सेना के खिलाफ जांच की जा रही है। जिसको लेकर आप विधायक विधानसभा में ही रात भर रुकेंगे।