अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

दक्षिण सूडान सरकार सात दिनों के संघर्ष विराम पर सहमत

Sudan में हिंसक संघर्ष के बीच 7 दिनों के युद्धविराम पर सहमति की खबर सामने आई है। दक्षिण सूडान सरकार के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया कि सूडान में युद्धरत पक्ष 4 से 11 मई तक संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।

बता दें कि सूडान के खार्तूम में लड़ाई चल रही है और हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र ने भी इस संबंध में चेतावनी दी है। UN ने कहा है कि सूडान का मानवीय संकट “ब्रेकिंग पॉइंट” पर है। प्रतिद्वंद्वी सैन्य बल एक दूसरे पर संघर्षविराम के नए उल्लंघन के आरोप लगाते रहे हैं। इसे वे अभी बढ़ाने पर सहमत हुए थे क्योंकि उनका विनाशकारी संघर्ष तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर रहा है।

सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष के कारण सूडान में भयंकर रक्तपात हो रहा है। भारत ने गंभीरता को भांपते हुए नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत की है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, करीब 3000 प्रवासी भारतीय देश पहुंच चुके हैं।