अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ने संन्यास लेकर चौंकाया, भारत के खिलाफ खेली थी आखिरी सीरीज

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की। उन्होंने कहा है कि वो अब बाकि के करियर में टी20 क्रिकेट और अन्य लीग पर फोकस करेंगे। आपको बता दें कि ड्वेन प्रीटोरियस अक्टूबर 2022 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। प्रीटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 60 मैच खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने 27 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं।

प्रीटोरियस का करियर वनडे और टी20 में उनके नाम 35-35 विकेट हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 27 वनडे मैचों की 13 पारियों में 16 की औसत से 192 रन बनाए तो वहीं टी20 में 21.75 की औसत से 261 रन बनाए हैं। इसके अलावा ड्वेन प्रीटोरियस ने आईपीएल के 6 मुकाबले भी खेले हैं। प्रीटोरियस 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेले थे। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था। आईपीएल के 6 मुकाबलों में प्रीटोरियस ने 6 विकेट लिए थे। उन्होंने 5 पारियों में 44 रन भी बनाए थे।

टी20 और अन्य फॉर्मेट पर प्रिटोरियस लगाएंगे ध्यान ड्वेन प्रीटोरियस ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अपने कोच और साथियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “कुछ दिनों पहले, मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य प्रोटियाज टीम के लिए खेलना था।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि वह अपना ध्यान टी-20 और अन्य छोटे प्रारूपों को खेलने पर लगा रहे हैं।

See also  T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जेसन रॉय बाहर