थानेदार ने ली रिश्वत’: महिला बोली- पति को झूठे केस में जेल भेजा, मुझे सहआरोपी नहीं बनाने की एवज में लिए रुपये
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,राजनांदगांव। में एक महिला ने बसंतपुर थाने के प्रभारी पर 2.30 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति को साजिश के तहत झूठी एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उनको भी पुलिस ने सह आरोपी बनाने की धमकी दी।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक महिला ने बसंतपुर थाने के प्रभारी पर 2.30 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति को साजिश के तहत झूठी एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उनको भी पुलिस ने सह आरोपी बनाने की धमकी दी। इससे बचने के लिए एवज में थाना प्रभारी शिव चंद्रा ने उनसे रुपये वसूले हैं। महिला ने रिश्वत मांगने का ऑडियो भी पेश किया है। इस दौरान साहू समाज के जिलाध्यक्ष भागवत साहू भी मौजूद रहे। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।
राजनांदगांव प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए सुमन साहू ने बताया कि उनके पति गिरधर साहू को जमीन खरीदी बिक्री के मामले में झूठे केस में फंसाया गया और जेल भेज दिया गया। सुमन का कहना है कि उनके पति ने अपने हक के हिस्से की भूमि बेचकर उनके खाते में दो चेक के माध्यम से 30 लाख रुपये और आरटीजीएस के माध्यम से पांच लाख रुपये अंतरित किया है। महिला ने आरोप लगाया कि जमीन लेने वाले विनीता मदान और विवेक मदान ने उसे हड़पना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने पुलिस से सांठ-गांठ की।
महिला का आरोप है कि सौदाशुदा भूमि की रकम उनके पति को ना देना पड़े इसलिए दूसरे इकरारनामा में टाइप कर फर्जीवाड़ा किया गया। सुमन ने बताया कि उनकी जानकारी के बिना ही उनके खाते में पांच लाख रुपये आरटीजीएस किया गया। उसीके आधार पर अब उन्हें भी आरोपी बनाने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी गई। इस पर दो लाख 30 हजार रुपये थाना प्रभारी को देने के लिए एक आरक्षक को दिया गया। सुमन ने कहा कि, वो रकम उन्हें वापस दिलाई जाए। सुमन के पति गिरधर साहू करीब चार माह से जेल में हैं।