अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

तीसरे शख्स की एंट्री से खफा था,गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला

अनादि न्यूज़ डॉटकॉम ।

अंबिकापुर जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को दफना दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। खुलासे के बाद पुलिस आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

Police arrested lover who killed girlfriend in Ambikapurदरिमा थाना क्षेत्र में एक युवती का तालाब में शव दफनाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। 

पोस्टमार्टम में पता चली मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, दरिमा थाना क्षेत्र के भालूकछार गांव में गुरुवार को खेत की ओर गए ग्रामीणों ने तालाब में एक दफनाया गया शव देखा, जिसके पैर बाहर निकले थे और शव से दुर्गंध आ रही थी। सूचना पर दरिमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। शव एक युवती का था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के गांवों में पता करने पर युवती की शिनाख्त दरिमा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई, जो 16 जुलाई से लापता थी।

युवती का एक युवक के साथ से प्रेम संबंध
एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मृतका की शिनाख्तगी के बाद परिजनों का बयान लिया गया। मृतका के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। जांच के दौरान पता चला कि युवती का भालूकछार निवासी बुंदेश्वर राम नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बातचीत होती रहती थी। पुलिस ने प्रेमी बुंदेश्वर राम (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने प्रेमिका की हत्या करना और शव को तालाब में दफनाना स्वीकार किया।

See also  डोंगरगढ़ : जंगलों में पाए गए बाघ के पदचिन्हो के निशान

एक अन्य युवक से संबंध को लेकर विवाद के बाद हत्या
पुलिस पूछताछ में बुंदेश्वर राम ने बताया कि 16 जुलाई को युवती ने प्रेमी बुंदेश्वर राम को दरिमा मिलने के लिए बुलाया था। बुंदेश्वर राम ने उससे मिलने के बाद उसे अपनी पल्सर बाइक पर बैठाकर घर ले गया। वहां से शाम को खेत की ओर ले गया। वहां प्रेमिका द्वारा एक अन्य युवक से प्रेम संबंध बढ़ाने और बातचीत करने को लेकर प्रेमी बुदेश्वर राम से विवाद हुआ। विवाद के बाद आक्रोशित बुंदेश्वर राम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

आत्महत्या दिखाने का किया प्रयास
प्रेमी ने प्रेमिका के शव को दुप्पटे से बांधकर फांसी का रूप भी देने की कोशिश की, लेकिन वह विफल रहा। फिर, उसने घटनास्थल के पास तालाब में फावड़े से गड्ढा खोदा और मृतका के शव उसी में दफना दिया। मृतका के मोबाइल को उसने पास ही नहर में फेंक दिया और फावड़ा लेकर आरोपी घर वापस आ गया। हालांकि पुलिस आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।