अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

तीर्थ दर्शनः जीवन में सरकारी खर्चे पर एक बार ही जा सकेंगे, दोबारा में आवेदन निरस्त होगा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सागर। बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ दर्शन कराने के लिए मप्र में सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन कर रही है। कोविड काल के बाद इसे दोबारा प्रारंभ किया गया है। इसमें विशेष ट्रेन से लोगों को तीर्थ दर्शन कराए जाने की सुविधा दी जाती है। लोग कई तीर्थ हो आए हैं। सरकार ने योजना में कुछ बदलाव करते हुए निर्णय लिया है कि एक व्यक्ति को जीवन में अब केवल एक बार ही योजना के तहत तीर्थ दर्शन करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें यात्रा करने वालों की समग्र आईडी, आधार कार्ड सहित अन्य डाटा फीड रहेगा, इसमें यदि दोबारा आवेदन किया जाएगा तो वह निरस्त हो जाएगा।
जीवन में दोबारा नहीं मिलेगा तीर्थ दर्शन योजना का लाभ

मप्र सरकार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब बुजुर्ग व्यक्ति या सीनियर सिटीजन व उसके अटेंडर को जीवन में एक बार ही तीर्थ दर्शन योजना पर जाने की सुविधा मिल सकेगी। लेकिन अभी तक ऐसा कोई रिकाॅर्ड नहीं रखा जाता कि कौन व्यक्ति पूर्व में योजना का लाभ ले चुका है या नहीं। कई लोग तो योजना के तहत साल में दो-दो दफा तक अलग-अलग तीर्थों के दर्शन करके लौटे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब प्रत्येक तीर्थ दर्शन यात्री का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि वह योजना का बार-बार या दोबारा लाभ न ले सके।

पोर्टल तैयार कराया है, इसमें यात्री का पूरा डाटा रहेगा

मप्र सरकार के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय ने एक पोर्टल तैयार कराया है। जल्द ही इसके प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लागू होने के बाद जिला स्तर व तहसील स्तर पर आवेदन करने वालों को इसी पोर्टल के माध्यम से तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। आधार कार्ड, फोटो, समग्र आईडी इसी पर अपलोड करना होगी। इसमें जैसे ही उसका चयन योजना के लिए होगा, उसके बाद इस नाम को डाटा रिकाॅर्ड में रख लिया जाएगा।

See also  कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को राज्य अतिथि का दर्जा देने की घोषणा
दोबारा आवेदन करने पर रेड कलर में नाम दिखने लगेगा

तीर्थ दर्शन पोर्टल पर यदि कोई व्यक्ति जो पोर्टल प्रारंभ होने के बाद और तीर्थ दर्शन पर जाने के बाद यदि भविष्य में दोबारा आवेदन करेगा तो जैसे ही वह आधार कार्ड और समग्र आईडी की डिटेल सबमिट करेगा उसका नाम सूची में लाल रंग से आने लगेगा। इसके बाद पोर्टल स्वतः उस नाम को रिजेक्ट लिस्ट में डाल देगा। जब-जब आवेदन किया जाएगा, तब-तब स्वतः ही निरस्त हो जाएगा। इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति जीवन में एक बार ही इस योजना का लाभ ले पाएगा।

जहां चुनाव है, वहां के लोग नहीं जा पाएंगे

तीर्थों के दर्शन करने आगामी दिनों में तीर्थदर्शन के लिए योजना के तहत स्पेशल ट्रेन जाने वाली है। इसके लिए आवेदन की स्क्रूटनी और यात्रियों की फाइनल तैयार करने की तैयारी चल रही है। सागर जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर कार्यालय में इसकी प्रक्रिया चल रही है। इसमें जिले में खुरई, गढ़ाकोटा और कर्रापुर में निकाय चुनाव आयोजित हो रहे हैं। इसलिए यहां के लोगों को तीर्थ दर्शन योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर इनके फार्म की स्क्रूटनी चल रही है। इनके फार्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। सागर जिले से कुल 395 फार्म आए हैं। ट्रेन में 325 यात्रियों को तीर्थ पर भेजा जाएगा।

अयोध्या, काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा पाएंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस महीने के आखिर में ट्रेन अयोध्या और काशी विश्वनाथ तीर्थ के दर्शन करने जाएंगे। इसमें सीनिरयर सिटीजन और उनके अटेंडर को मिलाकर कुल 325 लोगों को सुविधा दी जाएगी। इसमें चयनित यात्रियों के साथ में जितने ज्यादा अटेंडर होंगे नीचे से सूची में से यात्रियों के नाम काट दिए जाएंगें। इधर योजना की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कार्यालय में यह प्रक्रिया चल रही है। ट्रेन 26 सितंबर को रवाना होगी।

See also  Putrada Ekadashi 2023: पुत्रदा एकादशी आज, जानिए पूजा विधि और कथा