‘तीन बड़े स्टार्स घटिया काम कर रहे, थप्पड़ मारने का मन करता है’ ऐसा क्यों बोले महाभारत के ‘भीष्म’?
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। एक्टर मुकेश खन्ना किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। फिर मुद्दा चाहे फिल्म इंडस्ट्री का हो, जनता द्वारा बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट का हो या फिर एक्टर्स द्वारा किए गए गुटका तंबाकू के एड का। अपनी राय मुकेश खन्ना बड़ी ही बेबाकी से रखना जानते हैं। बीते कुछ दिनों से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लेकर अपनी राय काफी खुलकर रखी है। अब एक बार फिर मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड के उन एक्टर्स को आड़े हाथों लिया है, जिन्होंने तंबाकू और पान मसाला के एड किए हैं। मुकेश खन्ना ने अजय देवगन के इस एड का तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर तंज कसा है।
स्टार्स पर भड़के मुकेश खन्ना
बॉलीवुड एक्टर्स को गुटका विज्ञापनों के लिए तगड़ी रकम मिलती है। अक्षय कुमार शाहरुख खान और अजय देवगन समेत इंडस्ट्री के कुछ सितारें हैं, जिन्होंने जमकर इन उत्पादों को प्रमोट किया। लेकिन पब्लिक भी पीछे नहीं हटी और इन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। अब मुकेश खन्ना ने भी इन उत्पादों को प्रमोट करने वाले एक्टर्स को आड़े हाथों लिया है।
‘गुस्सा आता है’
एक्टर ने अजय देवगन के एक्सप्रेशंस और गुटका का विज्ञापन करने के जेस्चर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जब कोई तुम्हें नमस्ते करे तो कितना अच्छा लगता है। जब कोई तुम्हें आदाब कहे तो कितना सुहाना लगता है। लेकिन अगर ये आदाब केसरिया जामा पहने गुटके को प्रमोट करने के लिए हो तो गुस्सा आता है।
‘थप्पड़ मारने का दिल करता है’
एक्टर ने आगे कहा कि थप्पड़ मारने का दिल करता है। तीन तीन बड़े स्टार इसी जुबां केसरी की आड़ में आदाब कह कर यही घटिया काम कर रहे हैं। क्या किया जाये इनका??? एक्टर ने ये वीडियो भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो अपलोड किया है। इसके साथ ही फैंस को भी ये वीडियो देखने की सलाह दी है।
यूजर्स को आई केआरके की याद
एक्टर का ये वीडियो देखकर लोगों को केआरके की याद आ गई। एक यूजर ने कहा कि केआरके को इन्होंने जेल करवा दी है या तो आप भाजपा से सेटिंग रखिये या फिर चौकन्ने रहिये। मुकेश खन्ना का ये पोस्ट देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है।
लोगों ने की बायकॉट की बात
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर ये अपनी गलती की माफी मांगते हैं तो इन्हें माफ कर दो क्योंकि उन्होंने उस वक्त इतना नहीं सोचा था शायद। वहीं एक ने कहा कि ये लोग बर्बाद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इन स्टार्स के बायकॉट की बात कही है।