अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

तांत्रिक के कहने पर व्यक्ति ने खाया ज़िंदा चूजा, मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अंबिकापुर:  अंबिकापुर में एक युवक ने करीब 300 ग्राम का एक ज़िंदा चूहा निगल लिया, जिससे वह श्वाँस नाकि में फास गया। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए, लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के छिंदकालो गांव के आनंद कुमार यादव (35) के साँस नली में चूजा मृत मिला। परिजन ने बताया की आनंद चूजा को निगल गया और उसे चबाया तक नहीं था। पूछताछ में बात सामने आई की आनंद को 15 साल बाद एक बेटा हुआ था। वह तांत्रिक के संपर्क में था। उसने बेटे के लिए मन्नत मांगी थी। इससे पुलिस सम्बावना जाता रही है की तांत्रिक के कहने पर युवक ने ज़िंदा चूजा निगल लिया।

See also  ग्राम बगारपाली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल