अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

ढाई साल के बच्चे के मुंह में घुसी छिपकली,जहर फैलने से हो गई मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा।  एक अजीबोगरीब घटना में ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। घर में बिस्तर में सोया बच्चा मृत अवस्था में मिला है, उसके मुंह में छिपकली भी मरी अवस्था में मिली है। छिपकली का केवल पूंछ वाला हिस्सा मुंह के बाहर नजर आ रहा था। माना जा रहा है कि बच्चे के मुंह में छिपकली घुस गई। बच्चे ने भी घबराहट में उसे चबा लिया और दोनों की मौत हो गई।

जिले की सुमेधा नागिनभाठा बस्ती का मामला

यह घटना कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र स्थित सुमेधा नागिनभाठा बस्ती की हैं। यहां राजकुमार सांडे अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ निवासरत है। उनका सबसे ढाई वर्षीय सबसे छोटा पुत्र जगदीश सोमवार को सुबह 8:30 बजे बिस्तर पर सोया हुआ था।

अकेला सो रहा था बच्‍चा

बच्चे के पिता राजकुमार ने बताया कि पत्नी किसी काम से पास की दुकान गई थी. जबकि मैं तालाब की ओर गया हुआ था और बच्चा अकेला सो रहा था। इसी दौरन यह घटना हुई। छिपकली उसके मुंह में कैसे घुस गई है, यह पता नहीं।

See also  कोरबा: फिर बढ़ा हाथियों का उत्पात, गांवों और खेतों में कर रहे नुकसान