अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

डोंगरगांव : एक फंदे पर मिली 2 लाशें

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, राजनांदगांव। डोंगरगांव क्षेत्र के दुलारदाई डोंगरी इलाके में दो लोगों की फांसी के फंदे में हुए शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं शव बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में है। डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फांसी के फंदे में लटककर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर डोंगरगांव पुलिस टीम गठित कर टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर दो अज्ञात व्यक्ति पेड़ पर स्कार्फ का फंदा बनाकर फांसी में लटककर आत्महत्या कर लिया है। शव पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में होने से शव का पहचान नहीं हो पाया। शव पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गया है। दोनों पैंट-शर्ट पहने हुए हैं। घटना स्थल थाना डोंगरगांव से दक्षिण पश्चिम दिशा में लगभग 11 किमी की दूरी पर स्थित है। उक्त मामले में थाना डोंगरगांव में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया है।

See also  कलेक्टर से छात्रा बोली, बड़ी होकर बनूँगी ‘फ़ौजी’