अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

डाली दमाहे की हत्या के विरोध में आज वारासिवनी बंद

विशेष प्रतिनिधि

वारासिवनी – पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय लोधी महासभा के आह्वान पर गुरुवार को वारासिवनी बंद रहेगा। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए लोधी महासभा ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम नकपुरे ने बताया कि बालाघाट में 28 फरवरी को विहिप प्रांत मंत्री ललित पारदी के साथ डाली दमाहे का मामूली विवाद हो गया था। जिस पर विहिप जिला अध्यक्ष संजू भाऊ अग्रवाल और उसके साथियों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक डाली दमाहे पर देर रात प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई और उक्त पूरे घटनाक्रम पर पुलिस के द्वारा तत्परता से कार्यवाही नहीं की गई वही उल्टा डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया जो गलत है। जिसके विरोध में मंगलवार को सर्व समाज की बैठक के निर्णय अनुसार गुरुवार को बंद रखा गया जायेगा वही शासन प्रशासन से मांग है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे के हत्यारों एवं ललित पारधी की जल्द गिरफ्तारी कर डेढ़ सौ लोगों पर जो अपराध दर्ज किया गया है वह वापस लिया जाये। जिसमें अखिल भारतीय लोधी महासभा जिलाध्यक्ष उमेद लिल्हारे जनपद अध्यक्ष चिंतामन नागपरे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम नागपुरे जिलापंचायत सदस्य रामकुमार नागपरे सम्भीर सुलाखे माणिक नगपुरे अजित नागपरे मनोज लिल्हारे अरुण नगपुरे तरुण नगपुरे केशरी नगपुरे के द्वारा नगर सहित क्षेत्र के सभी लोगों से अपने प्रतिष्ठान और कार्यों को बंद रखकर बंद को सहयोग कर सफल बनाने की अपील की गई है।

See also  एनटीपीसी अधिकारियों पर लगे कोयले में मिलावट के आरोप

Related posts: