कोरबा। शहर के पीजी काॅलेज के सामने रहने वाले केएम नेल्सन ने घर में फांसी लगा ली। पति काे फंदे पर लटकता देख उसकी पत्नी सुनीता दाैड़कर बाहर निकली और लाेगाें काे घटना की जानकारी दी। इस दाैरान पास खड़े प्रेम बंजारे ने डायल 112 काे सूचना दी। सूचना मिलते ही काेरबा-1 की टीम पहुंची। जिसमें सिपाही ईश्वर प्रताप ध्रुव व चालक गजेंद्र यादव शामिल थे। उन्हाेंने फंदे से उतारकर व्यक्ति की छाती में पंपिंग की। जिससे वह सांस लेने लगा। 108 टीम के सहयाेग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया।