अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ समाचार

डामर मार्ग हो या सीसी रोड, पाट होल्स रिपेयर कार्य हो जाएगा सिर्फ 2 घंटे में

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। शहर में सीसी मार्ग हो या डामर रोड, इनमें पेच वर्क की आवश्यकता पड़ती है. यह कार्य बाजार में नई तकनीक के प्रयोग से मात्र दो घंटे तक स्पॉट को यातायात से सुरक्षित रखने पर पूर्ण हो जायेगा. इसमें उपयोग में लाये जाने वाले मटेरियल्स एवं केमिकल्स से दो घंटे में स्पॉट में पाट होल्स रिपेयर कार्य पूर्ण हो जायेगा एवं उसे व्यवस्थित स्वरूप मिल सकेगा.

कम्पनी ने आज पचपेड़ीनाका चौक में पाट होल्स रिपेयर कार्य मैकेनिकल तौर पर करके डेमो किया. इस दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा उपस्थित रहे. आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता को पाट होल्स रिपेयर कार्य का परीक्षण कर उसके कार्य एवं गुणवत्ता पर रिपोर्ट मांगी है, जिस पर नगर हित में तेजी से पेच वर्क करवाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके.

See also  कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने निर्वाचन में प्रतिदिन की गतिविधियां के संबंध में ली बैठक