अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

डामर प्लांट में मजदूर की मौत, हाईवा ने रौंदा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। जिले के डामर प्लांट में एक हाईवा ने मजदूर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने डामर प्लांट के मालिक से मुआवजा दिलाया। जिसके बाद शव उठाया गया। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बानबरथ से डोंगरिया रोड में अग्रवाल डामर प्लांट स्थित है। यहां मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे काम कर रहा मजदूर अशोक कोसरे पिता गोकुल कोसरे (45) हाईवा की चपेट में आ गया। हाईवा उसके ऊपर से गुजर गई। जिससे उसकी जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हाईवा में डामर लोड हो रहा था। इसी दौरान उसने जैसे ही उसे बैक किया। बाएं तरफ डामर समेटने में लगा मजदूर अशोक कोसरे उसकी चपेट में आ गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजन पहुंच गए। नंदिनी पुलिस ने पहुंचकर शव को उठाने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

See also  कुम्हारी बस हादसा: राहुल गांधी ने जताया शोक