अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक ट्राइटन होटल में छापेमारी कर जुआ फंड का पर्दाफाश किया है, इस कार्रवाई में 7 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। वहीं कब्जे से 60 हजार नगदी और नशे का सामान जब्त किया गया। गिरफ्तार जुआरियो में जसमीत सिंह तेलीबांधा, सोम मिश्रा गुढ़ियारी, हरजस सिंह सुंदर नगर, अनुराग गोस्वामी शंकर नगर, रजत श्रीवास्तव शंकर नगर, अनुराग चौधरी शंकर नगर और विजय पंजवानी शामिल है।