अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

ट्रांसजेंडर आत्महत्या केस, सुसाइड नोट के आधार पर पूछताछ जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धमतरी. जिले के लोहरसी गांव में दो दिन पहले एक ट्रांसजेंडर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें कई लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. पुलिस बरामद सुसाइड नोट की विवेचना कर रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि ट्रांसजेंडर ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है. पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है.

अर्जुनी थाना में एक ट्रांसजेंडर की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटके मिले शव मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल, पुलिस ने मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें मृतक ने खुद को ट्रांसजेंडर बताया है. मृतक ने अपना नाम तिलक और टिकेश्वरी साहू लिखा है. मृतक ने कुछ लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है और ये भी लिखा है कि वो उसी दहशत के कारण आत्महत्या कर रहा है.

See also  CG Administrative Surgery : IAS मनोज पिंगुआ माशिमं अध्यक्ष, 4 IAS का हुआ ट्रांसफर सहायक कलेक्टर्स हटाए गए