अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

टैंकरों से पानी मंगाने फोन नम्बर जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। रायपुर के लोगों को एक अगस्त की सुबह नलों में पानी नहीं मिलेगा। नगर निगम ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। दरअसल कुछ पानी टंकियों के मेंटेनेंस और सफाई के काम की वजह से वॉटर सप्लाई सिस्टम में 48 घंटे का शट डाउन किया जा रहा है। अब लोगों के लिए पानी की सप्लाई 3 अगस्त की शाम तक ही हो सकेगी। नगर निगम रायपुर की तरफ से कहा गया है कि नई बने 80 एमएलडी वॉटर फिल्टर प्लांट को 150 एमएलडी प्लांट से जोड़ने का काम किया जाना है। रायपुरा, कुकुरबेड़ा की पानी टंकियों में राईजिंगमेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन होगा। इस वजह से 26 पानी टंकियों से 1 अगस्त को सुबह के बाद 3 अगस्त को शाम को ही पानी लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच 1 अगस्त की शाम, 2 अगस्त को पूरे दिन 3 अगस्त को सुबह पानी नहीं मिलेगा।

See also  Horoscope Today 13 July 2022 आज का राशिफल : शुक्र बुध का शुभ संयोग, मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगा खूब लाभ