अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

टूरिस्ट बस हादसे का शिकार, छत्तीसगढ़ के कई श्रद्धालु घायल

बलरामपुर। घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है, कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गई, हादसे में कई श्रद्धालुओं घायल हुए हैं, सभी को प्रारंभिक इलाज के लिए वाड्राफनगर के सिविल अस्पताल में पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 से 50 सवारी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से श्रद्धालुओं को लेकर मंगलम बस वृंदावन जा रही थी, इस दौरान बलरामपुर जिले के खरहरा नदी के समीप वाड्रफनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत विजिबिलिटी कम होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही वाहन के कारण टूरिस्ट बस जा पलटी, हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को हलकी-फुलकी चोट लगी है, सभी घायलों का प्रारंभिक इलाज वाड्राफनगर के सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।

See also  रिश्वत लेने वाला आरक्षक लाइन अटैच