अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

टूट गई ‘KulCha’ की जोड़ी… अब टीम इंडिया के लिए एक साथ नहीं खेलेंगे कुलदीप और चहल!

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। कुछ ही समय पहले भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी की सिक्का चलता था। टीम इंडिया देश में खेले या विदेशों में हर जगह प्लेइंग-11 में इस स्पिन जोड़ी की जगह पहले से पक्की होती थी। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने दोनों की जोड़ी को ‘कुल्चा’ का नाम दिया था, लेकिन अब वक्त बदल गया है। कुलदीप और चहल बहुत ही कम एक दूसरे के साथ खेलते हुए दिखाई देते हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने तो यहां तक कह डाला है कि अब ये जोड़ी कभी एक साथ खेलती हुई नजर नहीं आएगी।

टूट गई कुलदीप-चहल की जोड़ी:

मांजरेकर का ऐसा मानना है कि कम से कम टी20 क्रिकेट में कुल्चा की जोड़ी अब एक साथ मैदान पर नजर नहीं आएगी। फटाफट क्रिकेट में टीम मैनेजमेंट या तो अक्षर पटेल को चहल के साथ मौका देगा या फिर रविचंद्रन अश्विन को चहल के साथ आजमाया जाएगा। स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि कुलदीप और चहल का संयोजन भारत के लिए दोबारा खेलेगा। कम से कम टी20 क्रिकेट में जहां चहल और कुलदीप यादव दोनों एक साथ दो स्पिनरों के रूप में खेलते रहे हों।”

वनडे में मिल सकता है मौका:

हालांकि संजय मांजरेकर का ऐसा कहना है कि वनडे क्रिकेट में दोनों की जोड़ी को फिर से साथ में खेलते देखा जा सकता है। मांजरेकर के मुताबिक, ”या तो अक्षर पटेल या चहल होंगे या अश्विन या चहल होंगे। अगर चहल अनफिट हैं, तो मैनेजमेंट कुलदीप यादव को किसी एक मुकाबले में जुए के रूप में खिला सकते हैं। मैं चहल और कुलदीप को फिर से एक साथ खेलते हुए नहीं देखता हूं। हां, शायद 50 ओवर के क्रिकेट में वे ऐसा करेंगे।”

See also  विराट के शतक के बीच गुम हो गया KL Rahul का बड़ा रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रचा इतिहास

2017 के बाद से मचाई थी धूम:

बता दें कि 2017 में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को लिमिटेड ओवर से ड्रॉप कर चहल और कुलदीप को मौका दिया गया था। इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए। कुलदीप ने तो एक नहीं बल्कि दो-दो हैट्रिक भी ली। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल्चा की जोड़ी ने कुल मिलाकर 18 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

2020 में ड्रॉप हुए थे कुलदीप:

कुलदीप यादव को खराब फॉर्म के चलते 2020 में वनडे और टी20 दोनों टीम से बाहर कर दिया गया था। इस दौरान आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। हालांकि, आईपीएल 2022 से उन्होंने फॉर्म में दमदार वापसी की और फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। युजवेंद्र चहल को भी पिछले साल टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शानदार फॉर्म में होने के बाद भी उनको जगह नहीं दी गई थी, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा और भारत पहले राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इसके बाद चहल की टीम में वापसी हुई और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।