अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

टीवी टावर रोड़ पर हथियार लहरा रहे युवक पर आर्म्स एक्ट केे तहत कार्रवाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायगढ़। सरेआम हथियार लहराने की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने एक आरोपित को टीवी टावर मुख्य मार्ग से धर दबोचा है। जिसके कब्जे से हथियार बरामद कर उसे जेल भेजा है।

चक्रधरनगर पुलिस क्षेत्र में पेट्रोलिंग व सूचनातंत्र सुदृढ कर असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है । इसी क्रम में चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव आहेर को मुखबिर ने सूचना दिया कि टीवी टवर हनुमान मंदिर के पहले मेन रोड सार्वजनिक स्थान पर एक युवक हाथ में धारदार हथियार को लहरा कर आने- जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, गाली गलौज कर रहा था।
टीआई ने तत्काल थाने से स्टाफ भेजकर तस्दीक कर कार्रवाई के लिये भेजा । चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने मौके पर राहुल सिंह राजपूत पिता चन्द्रमा सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष, दुर्गा मंदिर टीवी टवर रोड़ चक्रधरनगर को एक धारधार चाकू के साथ हिरासत में लेकर थाना लायी। आरोपित के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू एवं पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे ।
See also  किसानों से धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्यवाही होगी : CM बघेल