अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

टिकटॉक पर लोकप्रियता प्राप्त करने की सनक,मंडी के युवाओं द्वारा बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता

सोशल मीडिया आज के दौर में किसी के लिए भी कोई अनजान शब्द नहीं है। इसके बारें मे बड़ें हो या बच्चे सभी जानते हैं|वैसे तो सोशल मीडिया जहां एक वरदान के रूप में सबसे पहले सामने आया था। लेकिन इसके बढ़ते नकारात्मक असर की वजह से अब सोशल मीडिया एक अभिशाप बनता जा रहा है। सोशल मीडिया का असर आप और हमें बीमार बनाने के साथ ही हमारे आत्म सम्मान को कम करने का भी काम कर रहा है। जिसके बारे में हमें कोई एहसास ही नही है।

ऐसा ही एक मामला मंडी जिला में सामने आया है जहाँ तीन युवाओं ने टिकटॉक पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक बेजुबान कुत्ते को चमड़ी से पकड़कर कई फीट हवा में उछाकर साथ वाली झाड़ियों में फेंक दिया| कुत्ता सड़क से नीचे झाड़ियों में मुहं के बल गिरता है और उसके बाद तीनों युवा नाचते हुए जश्न मनाने लगते है|वीडियो मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कटिंडी पंचायत का बताया जा रहा है|

बता दें कि कुत्ते के साथ इस प्रकार के अत्याचार का एक मामला सिरमौर जिला में भी सामने आया था जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत हुई थी|वहीँ अब मंडी में बने 15 सैकेंड के एस वीडियो को लेकर भी राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने पशु अत्याचार अधिनियम के तहत तीनों युवाओं कार्रवाही करने के लिए एसपी मंडी ऑनलाइन कंपलेंट भेजी है| शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में एसएचओ पधर को एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं|

See also  नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी की:माता-पिता घर से जैसे ही बाहर निकले, मौका देख पंखे पर लगाई फांसी; वजहों का खुलासा नहीं

ऐसे मामलों को देख कर लगता है की लोगों के अन्दर इंसानियत,और जमीर मर चुकी है| तभी वह बेजुबान जानवरों से इस तरह का व्यवहार कर रहें हैं| कहने को इन्सान में कई खुबिया और खामियां है लेकिन सबसे बड़ी कमी आज है तो इंसानियत की| लोकप्रियता प्राप्त करने की ऐसी कैसी सनक है की जिसे देख कर कलेजा मुंह को आ जाये|इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कुत्ता दर्द से चिल्ला रहा होगा और कमज़ोर नीच मानसिकता के यह युवक जश्न मन रहे|