अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पन्ना टाइगर रिजर्व : टाइगर रिजर्व के इतिहास में पहली बार आज दुखद घटना घटी. जहां सोमवार की सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता क्षेत्र में चारा काटने गई चार महिलाओं में से एक को बाघ परिवार ने अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद ग्राम हिनौता में दहशत का माहौल है. सुबह करीब 9 बजे चार महिलाएं रोज की तरह टाइगर रिजर्व में चारा काटने गई थीं, तभी अचानक महिलाओं को बाघ दिखाई दिया, बाघों ने महिलाओं में से एक पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया. जब बाकी महिलाओं ने यह पूरी घटना अपनी आंखों से देखी तो वे डर गईं और वापस लौट गईं|
महिलाओं के मुताबिक वहां 3 बाघ एक साथ थे, जिन्होंने फुलिया साहू उम्र 58 वर्ष को घसीटकर अपना शिकार बनाया. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जहां किसी बाघ ने इंसान पर हमला किया. प्रबंधन ने टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का आना बंद कर दिया है. हाथियों से निगरानी कर बाघों को चिह्नित किया जा रहा है. बताया गया कि बाघिन 652 और उसके शावकों ने महिला को अपना शिकार बनाया. हाथियों की मदद से महिला के शव को बाघ से मुक्त कराया गया।
बाघों ने महिला का सिर और हाथ खा लिया है। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि पहले बाघ घर में बंधे मवेशियों को निशाना बनाते थे, कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन अब इंसानों को भी शिकार बनाने लगे हैं। अब बाघ आदमखोर भी हो सकते हैं, एक साथ तीन बाघ थे, जिन्होंने महिला का शिकार किया। हालांकि बाघ द्वारा इंसानों पर हमला करने का यह पहला मामला है। खतरे को देखते हुए प्रबंधन ने पार्क में पर्यटकों की आवाजाही और पार्क क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के मॉर्निंग वॉक पर रोक लगा दी है। अब प्रबंधन बाघ को चिह्नित कर उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी भी कर रहा है।