अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

ज्ञानवापी सर्वे का तीसरा दिन: जानकारी लीक करने के आरोप में टीम के एक सदस्य को हटाया

वाराणसी। चौक की ओर जाने वाले रास्ते को 500 मीटर पहले ही बंद ज्ञानवापी सर्वे का आज तीसरा दिन है। सोमवार को परिसर की 20% वीडियोग्राफी की जा रही है। दो दिन में 80% हो चुकी है। सुबह 8 बजे एडवोकेट कमिश्ननर के नेतृत्व में वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने सुबह 8 बजे परिसर में एंट्री की। सूत्रों के मुताबिक, सर्वे में शामिल एक व्यक्ति को अंदर की खबर लीक करने के आरोपों में हटाया गया है। वहीं, ज्ञानवापी के अंदर तालाब का पानी निकाल कर उसकी वीडियोग्राफी कराई जा सकती है। हिंदू पक्ष ने तालाब की तलहटी की भी जांच करने की मांग की थी।

मंगलवार को कोर्ट में सौंपी जानी है रिपोर्ट
17 मई यानी मंगलवार को सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में सौंपी जानी है। अब तक के सर्वे में जो कुछ मिला है एडवोकेट कमिश्ननर अजय मिश्र इसकी रिपोर्ट बनाएंगे। सर्वे में जो भी वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी हुई है। उसकी चिप परिसर के बाहर निकलने से पहले ही अफसरों को सौंप दी जाती थी, ताकि उसके लीक होने का संभावना न हो। ज्ञानवापी विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुनवाई है। एक विवाद से जुड़ी 3-3 याचिकाएं दाखिल हैं। 6 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है।

काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए गेट नंबर-1 पर लंबी लाइन
ज्ञानवापी के पास वाले गेट नंबर-4 से काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में गोदौलिया के दशाश्वमेध की ओर जाने पर गेट नंबर-1 से श्रद्धालुओं की एंट्री हो रही है। गेट नंबर एक से लेकर गोदौलिया चौराहे तक करीब 400 मीटर लंबी लाइन लगी है। एक किलोमीटर के दायरे में करीब 1500 पुलिस और पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 500 मीटर के दायरे में सुरक्षा में जवान मुस्तैद है, छतों पर फोर्स तैनात कर दी गई है। आसपास की दुकानों को सर्वे होने तक बंद रखा गया।

See also  जानिए कैसा है मुकेश अंबानी का सुरक्षा घेरा, Z+ के साथ इजराइल से ट्रेंड गार्ड्स और जर्मन मेड मशीन गन

अब तक सर्वे में क्या-क्या हुआ
सर्वे के पहले दिन यानी 14 मई को ज्ञानवापी परिसर के 50% हिस्से का सर्वे हुआ था। उस दिन 4 घंटे के सर्वे के दौरान 4 तहखानों को खोला गया था। तहखानों की साफ-सफाई कराई। इसके बाद टीम ने उसकी वीडियोग्राफी करवाई। दीवारों की नक्काशी चेक की।

दूसरे दिन 15 मई को परिसर का 30% और सर्वे हुआ। इस दिन भी 4 घंटे सर्वे हुआ था। ज्ञानवापी परिसर के ऊपरी बने हुए कमरों, गुंबद, छत और दीवारों की वीडियोग्राफी कराई गई थी। इसके अलावा, दरवाजों की नक्काशी का भी हाई लैंस वाले कैमरे से पिक्चर ली गई थी।

हिंदू पक्ष बोला- दावा मजबूत हुआ, मुस्लिम पक्ष का कहना-कुछ नहीं मिला
अब तक के सर्वे में क्या-क्या मिला है। इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि, रविवार को सर्वे करके बाहर निकले हिंदू पक्ष के वादी ने अपने हक में दावा किया था। उन्होंने कहा था कि हमारा दावा दिनों-दिन और भी मजबूत होता जा रहा है।

दूसरी तरफ सर्वे करके बाहर आए मुस्लिम पक्ष के वकील ने मीडिया से तीन बार ऊंची आवाज में कहा था- कुछ नहीं मिला, कुछ नहीं मिला, कुछ नहीं मिला…। इतना कहते हुए वह चले गए। उधर, अफसरों का कहना है कि वकीलों का कहना है कि सर्वे जब तक पूरा नहीं हो जाता है, इस पर कुछ कमेंट करना उचित नहीं है।

2021 में 5 महिलाओं ने ज्ञानवापी पर दाखिल की याचिका

  • दिल्ली की रहने वाली राखी सिंह और बनारस की रहने वाली लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की ओर ने वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में 18 अगस्त 2021 में एक याचिका दाखिल की।
  • इसमें कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर में हिंदू देवी-देवताओं का स्थान है। ऐसे में ज्ञानवापी परिसर में मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही परिसर स्थित अन्य देवी-देवताओं की सुरक्षा के लिए सर्वे कराकर स्थिति स्पष्ट करने की बात भी याचिका में कही गई।
  • मां शृंगार गौरी का मंदिर ज्ञानवापी के पिछले हिस्से में है। 1992 से पहले यहां नियमित दर्शन-पूजन होता था। बाद में सुरक्षा व अन्य कारणों के बंद होता चला गया। अभी साल में एक दिन चैत्र नवरात्र पर शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन की अनुमित होती है।
  • मुस्लिम पक्ष को शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन में आपत्ति नहीं है। उनका विरोध पूरे परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी कराए जाने पर है। इसी बात का विरोध वाराणसी कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक कर रहे हैं।
See also  'Sonali Phogat Murder Revelation:आरोपियों ने सोनाली को ड्रग्स देने की बात कबूली - पुलिस, आखिर सोनाली फोगाट के साथ उस रात क्या-क्या हुआ